Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

#भारत_माता_के_आंचल_के_रक्षा_करत_करत_जे_शहीद_हो_गईलन, उनकरा काहे भुला गइलअ हो #विजय भैया,#अनंत भैया ,काहे भुला गइलअ हो झारखंड सरकार #रघुवर बाबु ?

#भारत_माता_के_आंचल_के_रक्षा_करत_करत_जे_शहीद_हो_गईलन, उनकरा काहे भुला गइलअ हो #विजय भैया,#अनंत भैया ,काहे भुला गइलअ हो झारखंड सरकार #रघुवर बाबु ? ●जब शहीद बृजकिशोर यादव का पार्थिव शरीर को तरिंगे में लपेट कर उनके गांव लाया गया था तो परिवार के सदस्यों के आँखों से आंसुओं के धार ऐसे बहने शुरू हो गए थे जैसे मानों अब कभी थम नहीं पाएंगे। उन्हीं आंसूओं के समंद्र में राजमहल क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा जी के साथ कई सफ़ेद कुरता वाले राजनेता भी नजर आएं थे जो  रोते बिखलते टूटते हुए परिवार को एक शक्ति के रूप में कई आश्वासन दियें थे,एवं झारखण्ड सरकार के द्वारा किये गए घोषणा( शहीद परिवार के आश्रितों को ₹200000 की राहत धनराशि और एक सरकारी नौकरी) को जल्द से जल्द पूरी करवाने का वादा भी किये थे। ● अख़बारों,पत्रिकाओं,न्यूज़ चैनलों इत्यदि में सुबह शाम शहीद बृजकिशोर यादव का मुद्दा सुर्ख़ियों में था। ●आज तकरीबन एक वर्ष से अधिक समय बीत चुके हैं लेकिन शहीद परिवार के आश्रितों को आजतक न ही राहत धनराशि और न ही आश्रित को नौकरी  मिल पाई है। परिवार के लोग सरकारी दफ्तरों में  एक टेबल से  दूसरी टेबल

#आखिर_क्यों_सरकार_कर_रही_अनदेखी_शहीद_के_परिवार_को

#आखिर_क्यों_सरकार_कर_रही_अनदेखी_शहीद_के_परिवार_को 👉 क्यों नहीं मिल पा रही है देश की सेवा के लिए शहीद होने वाले ब्रिज किशोर यादव परिवार को राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई धनराशि एवं एक सदस्य को नौकरी उदितराज न्यूज़ से कुंदन सिंह कनिष्क के कलम से.....🖋️ पिछले साल दिनांक 3.10.2017 को है हमारे वीर बृज किशोर यादव बीएसएफ  182  बटालियन जम्मू कश्मीर के  गोगो लैंड में तैनात, भारत माता की आंचल की रक्षा करते हुए आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। आपको बता दूं की बृज किशोर यादव का पैतृक गांव भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कमल चक गांव है उनका पूरा परिवार  विगत कई वर्षों से  बच्चों की पढ़ाई  लिखाई को लेकर झारखंड साहिबगंज लंच घाट स्थित आवास में रह रहे हैं साहिबगंज स्थित गंगा मां से उन्हें काफी लगाव था जब भी अपने ड्यूटी से घर छुट्टी पर लौटते थे रोज गंगा स्नान क्या करते थे। उनके शहीद होने के बाद पूरे भारतवर्ष में मातम छा गई थी। फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों शोक संदेश आपस में शेयर किए गए थें। 👉 साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा शहीद बृजकिशोर यादव के प

पुण्यतिथि पर एक दिप शहीद बृजकिशोर यादव के सम्मान में

आज के दिन ही (03.10.2017) पिछले साल बृजकिशोर भैया(बी.के.यादव) कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।आज पूरा भारतवर्ष उन्हें भीनी नम आँखों से नमन कर रहा है। आज साहिबगंज के टाउन थाना के निकट गांधी स्मारक के पास एक दिप शहीद बृजकिशोर भैया के नाम कार्यक्रम रखा गया था,शहर के सभी मित्रगण,कई अधिकारियों एवं उनके रिश्तेदारों ने उनकी तस्वीर पे पुष्प चढ़ाकर उनकी याद में एक एक दिप जलाया और उन्हें याद कर अपने आप में गर्व महसूश किये।। #Jaihind🇮🇳