Skip to main content

Posts

सुबह की शुरुआत मैं एक ऐसी धरती का सपना देखता हूँ...

कुंदन सिंह कनिष्क के कलम से...🖋️   मैं एक ऐसी धरती का सपना देखता हूँ जहाँ आदमी आदमी से घृणा नहीं करे जहाँ धरती प्रेम के आशीर्वाद से पगी हो और रास्ते शान्ति की अल्पना से सुसज्जित मैं एक ऐसी धरती का सपना देखता हूँ जहाँ सभी को आज़ादी की मिठास मिले जहाँ अन्तरात्मा को लालच मार नहीं सके जहाँ धन का लोभ हमारे दिनों को नष्ट नहीं कर सके मैं एक ऐसी धरती का सपना देखता हूँ जहाँ काले या गोरे चाहे जिस भी नस्ल के तुम रहो धरती की सम्पदा का तुम्हारा हिस्सा तुम्हें मिले जहाँ हर आदमी आज़ाद हो जहाँ सिर झुकाये खड़ी हो दुरावस्था जहाँ मोतियों-सा अच्छल हो आनन्द और सबकी ज़रूरतें पूरी हों ऐसा ही सपना देखता हूँ मैं इस धरती का....
Recent posts

शर्मनाक : शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर आया पटना,नहीं दिखे बीजेपी एवं जदयू के मंत्री,संकल्प रैली में रहे मशगुल : कुंदन सिंह 'कनिष्क'

कुंदन सिंह कनिष्क के कलम से.....🖋️ पटना :-  सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू सिंह शुक्रवार की शाम आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। वो मूल रूप से बेगूसराय स्थित बखरी के बगरस ध्यान चक्की गांव के रहने वाले थे। सबको पता था बिहार के लाल शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर आज पटना आने वाला है। पटना एयरपोर्ट पर पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर लाया गया। जब आम लोगों को खबर थी तो जाहिर सी बात है भाजपा से लेकर सभी पार्टियों को इस बात की खबर तो जरूर होगी। फिर भी पटना एयरपोर्ट पर एनडीए के मंत्री क्या एक छोटे कार्यकर्ता तक नही दिखें। मुख्यमंत्री नितीश जी आपने जो बड़ी फूलों की माला पहनाकर मोदी जी के साथ केंद्रीय मंत्री जी का स्वागत किया उन्हीं मालाओं में से केवल दो फूल शहीद पिंटू सिंह के पार्थिव शरीर पर चढ़ा कर कम से कम श्रंद्धांजलि दे देते तो वहां पहुँचे शहीद पिंटू सिंह के  को लेने उनकी बहन और भाभी का दिल नहीं उतना नहीं दुखता। भाजपा और जदयू के ऐसे शर्मनाक कृत से बेगूसराय के वासियों के साथ साथ कई बिहार वासियों का दिल टूट गया। क्योंकि इनकी सरकार थी इनका वहाँ पहुँचना महा फ़र्ज़

#भारत_माता_के_आंचल_के_रक्षा_करत_करत_जे_शहीद_हो_गईलन, उनकरा काहे भुला गइलअ हो #विजय भैया,#अनंत भैया ,काहे भुला गइलअ हो झारखंड सरकार #रघुवर बाबु ?

#भारत_माता_के_आंचल_के_रक्षा_करत_करत_जे_शहीद_हो_गईलन, उनकरा काहे भुला गइलअ हो #विजय भैया,#अनंत भैया ,काहे भुला गइलअ हो झारखंड सरकार #रघुवर बाबु ? ●जब शहीद बृजकिशोर यादव का पार्थिव शरीर को तरिंगे में लपेट कर उनके गांव लाया गया था तो परिवार के सदस्यों के आँखों से आंसुओं के धार ऐसे बहने शुरू हो गए थे जैसे मानों अब कभी थम नहीं पाएंगे। उन्हीं आंसूओं के समंद्र में राजमहल क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा जी के साथ कई सफ़ेद कुरता वाले राजनेता भी नजर आएं थे जो  रोते बिखलते टूटते हुए परिवार को एक शक्ति के रूप में कई आश्वासन दियें थे,एवं झारखण्ड सरकार के द्वारा किये गए घोषणा( शहीद परिवार के आश्रितों को ₹200000 की राहत धनराशि और एक सरकारी नौकरी) को जल्द से जल्द पूरी करवाने का वादा भी किये थे। ● अख़बारों,पत्रिकाओं,न्यूज़ चैनलों इत्यदि में सुबह शाम शहीद बृजकिशोर यादव का मुद्दा सुर्ख़ियों में था। ●आज तकरीबन एक वर्ष से अधिक समय बीत चुके हैं लेकिन शहीद परिवार के आश्रितों को आजतक न ही राहत धनराशि और न ही आश्रित को नौकरी  मिल पाई है। परिवार के लोग सरकारी दफ्तरों में  एक टेबल से  दूसरी टेबल

#आखिर_क्यों_सरकार_कर_रही_अनदेखी_शहीद_के_परिवार_को

#आखिर_क्यों_सरकार_कर_रही_अनदेखी_शहीद_के_परिवार_को 👉 क्यों नहीं मिल पा रही है देश की सेवा के लिए शहीद होने वाले ब्रिज किशोर यादव परिवार को राज्य सरकार द्वारा घोषणा की गई धनराशि एवं एक सदस्य को नौकरी उदितराज न्यूज़ से कुंदन सिंह कनिष्क के कलम से.....🖋️ पिछले साल दिनांक 3.10.2017 को है हमारे वीर बृज किशोर यादव बीएसएफ  182  बटालियन जम्मू कश्मीर के  गोगो लैंड में तैनात, भारत माता की आंचल की रक्षा करते हुए आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। आपको बता दूं की बृज किशोर यादव का पैतृक गांव भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कमल चक गांव है उनका पूरा परिवार  विगत कई वर्षों से  बच्चों की पढ़ाई  लिखाई को लेकर झारखंड साहिबगंज लंच घाट स्थित आवास में रह रहे हैं साहिबगंज स्थित गंगा मां से उन्हें काफी लगाव था जब भी अपने ड्यूटी से घर छुट्टी पर लौटते थे रोज गंगा स्नान क्या करते थे। उनके शहीद होने के बाद पूरे भारतवर्ष में मातम छा गई थी। फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों शोक संदेश आपस में शेयर किए गए थें। 👉 साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा शहीद बृजकिशोर यादव के प

पुण्यतिथि पर एक दिप शहीद बृजकिशोर यादव के सम्मान में

आज के दिन ही (03.10.2017) पिछले साल बृजकिशोर भैया(बी.के.यादव) कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।आज पूरा भारतवर्ष उन्हें भीनी नम आँखों से नमन कर रहा है। आज साहिबगंज के टाउन थाना के निकट गांधी स्मारक के पास एक दिप शहीद बृजकिशोर भैया के नाम कार्यक्रम रखा गया था,शहर के सभी मित्रगण,कई अधिकारियों एवं उनके रिश्तेदारों ने उनकी तस्वीर पे पुष्प चढ़ाकर उनकी याद में एक एक दिप जलाया और उन्हें याद कर अपने आप में गर्व महसूश किये।। #Jaihind🇮🇳

बलात्कार से बड़ा कोई ज़ुर्म नहीं है धरती पर..

बलात्कार से बड़ा कोई ज़ुर्म नहीं है धरती पर.. 🖋 कुंदन सिंह कनिष्क टांगो के बीच से जन्म लेने के बाद वक्षस्थल से अपनी प्यास और भूख मिटाने वाला इंसान, बड़ा होते ही औरतों से इन्ही दो अंगों की चाहत रखता है!!!!! और इसी चाहत में बीभत्स तरीकों को इख्तियार करता है.......जैसे बलात्कार और फिर हत्या.....? या एसिड अटैक .......?? ये कैसी चाहत है औरत से...??? जननी वर्ग के साथ इस तरह की धिनौनी  मानसिकता..?? का वध होना चाहिए ।।।। ऐसी कुत्सित मानसिकता वालें लोगों का.....सचमुच वध होना चाहिए ।। बलात्कार से बड़ा कोई ज़ुर्म नहीं है धरती पर.. ...... विचार करें दोस्तों .........           *******युवा सोच******

जीएसटी - जनता की जेब से आखिरी कौड़ी भी छीन लेने पर आमादा पूँजीपतियों की नई चाल

जीएसटी - जनता की जेब से आखिरी कौड़ी भी छीन लेने पर आमादा पूँजीपतियों की नई चाल जीएसटी पर बहुत सारे लोग इस बात की आलोचना कर रहे हैं कि यह बगैर तैयारी के लागू की जा रही है| तो माना जाय पूरी तैयारी से लागू होने पर इसे जनता के हित में मानकर इसका स्वागत किया जाता? नोटबंदी के वक़्त भी मैंने इस क़िस्म की आलोचना पर सवाल उठाया था|इस क़िस्म की आलोचना एक समान हितों वाले वर्ग रहित समाज में ही की जा सकती है| मौज़ूदा वर्ग विभाजित, ग़ैरबराबरी और शोषण पर आधारित समाज में प्रत्येक नीति का विभिन्न वर्गों पर असर समझे बग़ैर चर्चा बेमतलब है| इस दृष्टिकोण से कुछ अहम् बिंदु: 1. पूँजीवादी जनवाद के दृष्टिकोण से भी अप्रत्यक्ष करों के दायरे को बढ़ाना एक प्रतिगामी कदम है क्योंकि इनकी दर सभी के लिए 'समान' होने से आमदनी के हिस्से के तौर देखें तो जितनी कम आमदनी हो उसका उतना बड़ा हिस्सा कर में देना पड़ता है और जितनी ज्यादा आमदनी उतना कम हिस्सा| जहाँ पूँजीवाद अपने प्रगतिशील दौर में स्थापित हुआ था उन तुलनात्मक विकसित देशों में कुल करों का 2 तिहाई प्रत्यक्ष करों और एक तिहाई अप्रत्यक्ष करों से वसूल किया जाता है| भ